दंगल निशानेवाजी प्रतियोगिताओं की तैयारियों का लिया जायजा

बरुआसागर(झाँसी)पिछले तमाम वर्षों से अनवरत रछा बन्धन के दिन आयोजित किये जाने वाले राज्य स्तरीय विराट दंगल शॉट निशानेवाजी प्रतियोगिता के आयोजन के मद्देनजर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि,पालिका अधिशासी अधिकारी,पार्षद,सहित दंगल,निशानेवाजी के जानकार और पालिका के तमाम कर्मचारियों द्वारा नगर के तालाब किनारे बने बांध के निकट ज़मीनी स्तर पर निरीक्षण कर बारीकी से जायजा लिया गया।प्राप्त जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा ने बताया कि हमारा प्रयास है कि जो हमारी नगर पालिका परिषद द्वारा निशानेवाजी और कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।इसे ओर अधिक भव्य रूप दिया जाए।जिसके के लिए पालिका प्रशासन के साथ सभी के सुझावों को मद्देनजर ध्यान रखते हुए आयोजन को और अधिक भव्य बनाने की कोशिश की जा रही है।पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा ने बताया कि हमारा प्रयास है कि इस दंगल प्रतियोगिता में राज्य के तमाम नामी गिरामी प्रतिभागियों को कुश्ती के लिए आमंत्रित किया जाए।जिले में एक नया आयाम स्थापित करते हुए एक अलग कीर्तिमान बनाये।पालिका के अधिशासी अधिकारी सन्तोष कुमार ने निरीक्षण के दौरान बताया कि पालिका परिषद बरुआ सागर द्वारा अयोजित विराट राज्य स्तरीय दंगल एवं निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन रक्षाबंधन के पर्व पर दिनांक 26.अगस्त.2018 को आयोजित किया जा रहा है इस आयोजन के पूर्व कार्यक्रम की रूपरेखा एवं कार्यक्रम स्थल की जांच करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष हरदेवी ओमी कुशवाहा,मेहरबान सिंह, चंद्रप्रकाश राय,पीर मोहम्मद (पीरु)राजेश राय पूर्व पार्षद,अमान कुशवाहा पूर्व पार्षद, सेवक कुशवाहा,रमाशंकर दुबे निर्माण लिपिक,अवर अभियंता विकास साहू आदि उपस्थित दिखायी दिए।
झाँसी से अमित जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *