दंगल कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल मे बगहा के दिनेश पहलवान विजयी घोषित

विभूतिपुर/समस्तीपुर -विभूतिपुर प्रखंड के कल्याणपुर उत्तर पंचायत स्थित ऐतिहासिक दैता पोखर भीम अखाड़ा के प्रांगण मे तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले मे दिनेश पहलवान बगहा विजयी घोषित हुए तथा उप विजेता पिन्टू पहलवान रहे ।कमिटी के ओर से विजेता एवम उप विजेता पहलवान के साथ साथ कुश्ती में भाग लेने वाले सभी पहलवानो को इनाम की राशि दी गयी ।
बता दे कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्तरराष्ट्रीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन दुर्गा पूजा के अवसर पर हुआ। जिसका उद्घाटन 21-10-2018को विभूतिपुर विधायक रामबालक सिंह व उपप्रमुख रामनाथ राय ने फीता काटकर किया।आज फाइनल मुकावले में कुल 35 जोड़ी महिला व पुरूष पहलवानों ने अपना करतब दिखाए। लाखों की संख्या में आए दर्शको के मनोरंजन के लिए समस्तीपुर, कुशीनगर, गोरखपुर, खगड़िया, बगहा , बेतिया , बनारस, गया , मुंगेर हरियाणा , पंजाब के साथ साथ नेपाल के महिला व पुरूष पहलवान ने करतब दिखाये ।काफी संख्या में प्रशासन के लोग भी सक्रिय भागीदारी के साथ उपस्थित थे, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। फाइनल दंगल कुश्ती के मुख्य अतिथि एसडीओ अमित कुमार सुमन, डीएसपी अजीत कुमार विभूतिपुर विधायक रामबालक सिंह थे।प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली के भूमिका रामप्रीत पहलवान व कमलाकांत पहलवान निभा रहे थे । वही दर्शको को मनोरंजन के लिए ऑखो देखा हाल सूर्या पहलवान व अमर जी सुना रहे थे ।
मौके पर कुश्ती कमिटी के अध्यक्ष सह विभूतिपुर उप प्रमुख रामनाथ राय, कल्याणपुर उत्तर पंचायत के पूर्व मुखिया रणवीर कुमार विनोद, पंचायत समिति सदस्य नकुल चौधरी, पूजा कमिटी के अध्यक्ष राम प्रवेश राय, चकहबीब के मुखिया मो. हमीद, महमदपुर सकड़ा के मुखिया मनोज राय, यमुना प्रसाद, के साथ साथ और भी गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

रिपोर्ट :- रंजीत कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *