थोक व्यापारी से रंगदारी मांगने वाला मोहल्ले का ही निकला युवक, गिरफ्तार कर भेजा जेल

मीरगंज, बरेली। थोक व्यापारी से दो लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। थाना मीरगंज क्षेत्र के मोहल्ला मेवात के रहने वाले शशि गुप्ता पुत्र सत्यनारायण गुप्ता की कस्बे में किराना की दुकान है। वह थोक विक्रेता है। बीती 30 नवंबर को शशि गुप्ता के पास एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले युवक ने शशि गुप्ता से दो लाख की रंगदारी की मांग की और धमकी दी कि अगर पुलिस को इस बाबत कुछ भी बताने की कोशिश की तो वह उसे जान से मार देगा। पहली बार में शशि गुप्ता ने इसे गंभीरता से न लेकर किसी परिचित का मजाक समझा। इसके थोड़ी देर बाद फिर शशि गुप्ता को उसी नंबर से फोन करके दो लाख की रंगदारी की डिमांड की गई। इस बार शशि गुप्ता को धमकी देने के साथ गालियां भी दी गई। कहा गया कि अगर जल्द से जल्द पैसे नहीं दिए तो वह उसे जान से मार देंगे। जिसके बाद थोक व्यापारी शशि गुप्ता ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मीरगंज पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। व्यापारी की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश में जुट गई। जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी के बारे में पूरी जानकारी ली। गुरुवार की सुबह इंस्पेक्टर अपराध योगेश कुमार, दरोगा ललित कुमार, हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार और सिपाही प्यारे खां ने आरोपी की घेराबंदी करके नेशनल हाईवे पर तालाब के किनारे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने खुद को मोहल्ला मेवात का रहने वाला बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और सिम बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी हाईवे पर पुल के नीचे खोखा लगाकर बीड़ी, सिगरेट और गुटका बेचता है। कई बार शशि गुप्ता के पास से सामान खरीद कर ले गया था। शशि गुप्ता के पास ज्यादा पैसा होने की वजह से उसने डरा कर रंगदारी मांगी थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *