बरेली। थिएटर अड्डा में रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी के तत्वावधान में 15 दिवसीय थिएटर फेस्ट के 9 वें दिन ‘आरम्भ नाट्य दल’ दिल्ली ने नाटक “श्यामकली का जादू” का मंचन किया।
नाटक में दो बेरोज़गार युवक श्याम ओर विजय 9 माह से मकान का किराया नही दे पाते विजय मकान मालिक की बेटी ऋतु से प्यार करता है लेकिन प्रपोज़ नही कर पाता। विजय कहता है कि वह ऋतु से प्यार का इज़हार करके किराया माफ करवा देगा। बशर्ते कि श्याम लड़की बनकर ऋतु से बात करने की प्रैक्टिस करवा दी। इसी को लेकर है ये नाटक। हास्यास्पद स्तिथियों से गुजर कर नाटक लोगो को गुदगुदाने मे सफल रहा।
आज के कार्यक्रम का शुभारंभ कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ. विनोद पागरानी, भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, रितेश गुप्ता, दीपक कोहली, अनिल अरोड़ा ने किया।कार्यक्रम मे शैलेंद्र कुमार, शालिनी गुप्ता, सविता यादव, अजय गौतम, राहुल, मानस सक्सेना, मोहित सक्सेना, सचिन श्याम भारतीय का विशेष सहयोग रहा।
– बरेली से सचिन श्याम भारतीय