राजस्थान/बाड़मेर- बाडमेर थार ग्रीन एग्री फाउंडेशन संगठन विस्तार की कार्य योजना में जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमावत, सचिव दौलत सिंह कोटडा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विकम प्रजापत बाडमेर को बाडमेर विधानसभा ग्रामीण प्रभारी नियुक्त किया। विक्रम प्रजापत साधारण व्यक्तित्व के धनी, मिलनसार और युवा सामाजिक कार्यकर्ता है इस नियुक्त्ति पर विक्रम प्रजापत ने अध्यक्ष प्रकाश कुमावत सचिव दौलत सिंह कोटडा एवं थार ग्रीन एग्री फाउंडेशन के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि मैं आपकी भावनओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा तथा पर्यावरण सरंक्षण, हरियाली, जल प्रबंधन, कृषि सवर्धन एवं सामाजिक जागरूकता जैसे संगठन के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा।
प्रजापत ने कहां कि मैं संगठन के उद्येश्यो को जन जन तक पहुंचाने पर्यावरण एवं कृषि से जुडी गतिविधियो को बढावा देने तथा युवाओं को संगठन से जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाऊंगा और संठन विस्तार के बारे में बात करते हुए बताया कि मैं संगठन की नीतियों का पालन करते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी एवं उत्साह के साथ संगठन कार्य को करूंगा।
– राजस्थान से राजूचारण