बरेली- इस बार रक्षाबंधन पर जिले के पुलिस थानों में खासा उत्साह दिखा। एकल विद्यालय की आचार्य बहनों ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का बचन लिया। डीजीपी ओपी सिंह ने एक सर्कुलर जारी कर प्रदेश की पुलिस को आदेश दिया था कि इस बार रक्षाबंधन को सुरक्षा बंधन के रूप में मनाया जाएगा। इसे खाकी विद राखी नाम दिया गया था। डीजीपी के आदेश पर जिले के शहर और देहात के सभी थानों में विभिन्न संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधी।
फतेहगंज पश्चिमी थाने में इंस्पेक्टर शिवदीन वर्मा और एसएसआई शेषकुमार शर्मा समेत अन्य पुलिसकर्मियों की कलाई पर एकल विद्यालय की बहनों और महिला पुलिसकर्मियों ने तिलक करके राखी बांधी। थाना शिवदीन वर्मा ने महिलाओं को अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि किसी भी घटना के समय वह उन्हें फोन करें।
इसके अलावा उनसे यातायात नियमों और कानून का पालन करने की अपील की । इस दौरान एस एस आई शेषकुमार शर्मा ने महिलाओं को अपराध के प्रति भी जागरूक किया। सभी पुलिस कर्मियों ने महिलाओं को अपने-अपने मोबाइल नंबर भी दिए। किसी भी तरह की घटना होने पर उन्हें तुरंत सूचना देने की अपील की। सभी बहनों को पुलिस कर्मियों ने कोल्डड्रिंक व नाश्ता कराने के बाद इंस्पेक्टर शिवदीन वर्मा ने भेंट स्वरूप लिफाफा भी देकर विदा किया।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट