बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाने मे खड़े सीजशुदा और निष्प्रयोज्य वाहनों की नीलामी प्रक्रिया पूर्ण की गई। तहसीलदार की मौजूदगी मे हुई नीलामी प्रक्रिया मे कस्बा निवासी निजामुद्दीन ने सर्वाधिक 171500 रुपये की बोली लगाते हुए अपने नाम छुड़ा ली। थाना परिसर में बरेली, रामपुर व फतेहगंज पश्चिमी के 10 कांवड़ियों ने 20 हजार रूपये की सिक्योरिटी जमा की। बुधवार को थाने में खड़े आठ मोटरसाइकिल और चार कारों के लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी की गई। तहसीलदार रश्मि सिंह की मौजूदगी मे बड़ी संख्या में लोगों ने नीलामी में भाग लिया। जिसमे 1.71 लाख रुपए की सर्वाधिक बोली लगाते हुए कस्बा निवासी निजामुद्दीन ने नीलामी अपने नाम छुड़ा ली। नीलामी प्रक्रिया मे थाना प्रभारी संजय सिंह का आदि का सहयोग रहा।।
बरेली से कपिल यादव