कानपुर- कानपुर बिधनू थाना परिसर के मंदिर मे मंगलवार को पुलिस ने एक प्रेमी युगल की शादी करा दी परिवार वालो के शादी का विरोध करने पर दोनो प्रेमी घर से भाग निकले थे हाजीपुर निवासी होरीलाल की बेटी रोमी का कई वर्षॊ से पडोसी गाँव रामखेडा निवासी अमित से प्रेम प्रंसग था दोनो प्रेमी युगल एक दूसरे से शादी करना चहते थे पर दोनो के परिवार के लोग इनकी शादी के लिए तैयार नही थे।
थाने के पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में हुई शादी
एक सप्ताह पहले ये दोनो प्रेमी युगल घर से भाग निकले थे. जिसकी शिकायत परिवार वालो ने बिधनु थानॆ में की थी मंगलवार को बिधनू पुलिस ने दोनो को खोज निकाला और पूछताछ मे पता चला की दोनो ही बालिग है और एक दुसरे से शादी करना चाहते है । थाना प्राभारी विनोद कुमार सिंह ने दोनो के परिवार वालो को बुला कर समझा बुझाकर कर दोनो को शादी के लिए तैयार किया दोनो परिवारॊ के तैयार होने पर मंगलवार रात पुलिस ने थाना परिसर मे बने मंदिर मे पुरोहित को बुलाकर दोनो की शादी करायी दोनो ने एक दुसरे को माला पहनाई लड़के ने मांग मे सिन्दूर भरकर सात जन्मों तक साथ जीने मरने की कसमे खाई शादी मे पुलिस कर्मियों ने भी फूल बरसा कर शुभ कामनाएं दी।
थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह के इस फ़ैसले से दोनो प्रेमी युगल बहुत खुश हुए. इस दौरान पुलिस ने दोनो पक्षॊ के लोगो को थाने मे खाना बनवाकर भोजन कराया और फ़िर उसके बाद पुलिस कर्मियों ने उन्हें विदा किया इन्ही कार्यो के चलते थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह लगातार चर्चा में बने रहते है।
रिपोर्ट- मोहित पांडेय