फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के युवक का पहले सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो वायरल हुआ था अब थाने मे उसने रील बनाई है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस जांच कर मामले में कार्रवाई करने की बात कह रही है। वायरल वीडियो मे आरोपी आरिश खान खुद को सोशल मीडिया पर आर्टिस्ट बताता है लेकिन उसकी गतिविधियां बार-बार कानून को चुनौती देने जैसी रही है। वह दोस्तों के साथ न केवल अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाता है, बल्कि गिरफ्तारी के बाद थाने मे बैठकर भी मोबाइल से रील बनाने से बाज नही आया। जब पुलिस ने हथियारों से जुड़ी पोस्ट पर कार्रवाई करते हुए उसे और उसके दोस्तों को थाने बुलाया। तभी तीनों ने चुपके से एक और वीडियो तैयार किया और बाद में उसे वायरल कर दिया। सीओ हाईवे नीलेश मिश्रा ने बताया कि थाने के अंदर रील बनाना गंभीर लापरवाही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और शासकीय कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी मे जुट गई है।।
बरेली से कपिल यादव