बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में एसडीएम कमलेश कुमार व प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और निस्तारण कराया। समाधान दिवस मे राजस्व, पुलिस, बिजली और नगर पंचायत सहित कुल 11 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें मौके पर पांच शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्र को टीम गठित कर एक सप्ताह में निस्तारण के निर्देश दिए गए। एसडीएम ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी शासन की मंशा के अनुरूप आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक समय से निस्तारण करा दें। समाधान दिवस मे राजस्व, पुलिस और नगर पंचायत आदि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए। जिसमें थाना प्रभारी ने निस्तारण हेतु टीमें गठित कर दरोगा व लेखपाल को मौके पर पहुंचकर समस्या का निस्तारण के लिए भेजा। समाधान दिवस में एसडीएम मीरगंज कमलेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी राहुल सिंह, लेखपाल आदि लोग उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव