बिजनौर- शेरकोट नगर के थाना प्रांगण में रमजान को ध्यान में रखते हुए एक शांति समिति FCC की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अधिकारी इंद्रजीत सिंह अफजलगढ़ ने नगर की हिंदू मुस्लिम एकता को दोहराते हुए कहा कि शेरकोट की एकता को किसी की नजर न लगे यहां हमेशा भाईचारा कायम रहे बैठक की अध्यक्षता शेरकोट थाना अध्यक्ष शरद पवार व संचालन समीम अहमद राजा ने किया बैठक को संबोधित करते हुए नगर के वरिष्ठ सभासद वह प्रेस रिपोर्टर सोशल वर्कर एसोसिएशन के संरक्षक शहाबुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि पिछले तमाम वर्षों से शेरकोट में जो भाईचारा कायम है आगे भी ऐसे ही रहना चाहिए वक्ताओं ने नगर में शनिवार के दिन लगने वाले बाजार को किसी दूसरी जगह लगाने की बात कहते हुए कहा कि इस बाजार से लगने से आने जाने वाले राहगीरों मरीजों आदि को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है सभी वक्ताओं ने रमजान के पवित्र महीने में बिजली पानी को सुचारु रखने की बात कही और कहा कि नगर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें बैठक में अमित रस्तोगी उर्फ बोनी भैया शेख अहमदुल्ला यश रुहेला रणजीत सिंह हरि सिंह प्रखर रस्तोगी पुनीश शर्मा अरमा न विकार अंजुम अबरार अहमद इंतजार अहमद शाहनवाज सुनील सैनी नासिर प्रधान सुभाष सैनी डॉक्टर रजा जैदी कमरुद्दीन सभासद दिनेश राणा अली अहमद डॉक्टर नईमुद्दीन पंडित दिनेश शर्मा आदि के साथ नगर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से प्रधान हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
– बिजनौर से पंडित दिनेश शर्मा के साथ विकार अंजुम