बरेली। अमर सिंह एडवोकेट बरेली कोर्ट में वकालत करते है और जाटव समाज के है अमर सिंह ने थाना बारादरी प्रभारी धनंजय पांडेय के खिलाफ वकील की अवमानना करने की शिकायत एसएसपी से की है। बताया कि संजयनगर स्थित किसी मकान में निर्माण को लेकर पुरुषोत्तम और चंद्रसेन दोनों समान जाटव बिरादरी के हैं झगड़ा हुआ था। पुलिस दोनों को थाने में पकड़ लाई थी अमर सिंह आजाद समाज पार्टी का कार्य करता है। वकील का काला कोट और बैंड लगाकर थाना बारादरी पहुंचे और इंस्पेक्टर धनंजय पांडे से कहा कि यह हमारी आपसी बिरादरी का मामला है आप इन लोगों को थाने में क्यों बिठा रखे है। इन लोगो को छोड़ दीजिए। इस पर धनंजय पांडेय भड़क गए और उन्होंने कहा कि मैं तेरी वकालत निकाल दूंगा तू चुपचाप चला जा यहां से और उन्होंने वकील अमर सिंह को अपमानित किया। वकालत पैसे का अपमान किया है और दोनों पक्षों रजामंदी होने के बाद भी थाने में बैठाया रखा जो संविधान की 14, 15, 16 का उल्लंघन है उन्होंने एसएसपी को बताया कि ऐसे व्यक्ति को संवैधानिक पद पर बैठने का कोई औचित्य नहीं है उन्होंने एसएसपी से इंस्पेक्टर धनंजय पांडे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव