बरेली। शनिवार की दोपहर डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान थाना प्रेमनगर पहुंच गए। उनके आने से थाने मे हड़कंप मच गया। थाना प्रेमनगर इंस्पेक्टर समेत उन्होंने थाने के पुलिसकर्मियों के साथ वार्ता की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए जो शिकायतें थाने मे आती है। उनका गुणवत्ता के साथ समाधान किया जाए। किसी भी निर्दोष को न सताया जाए। डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी सुशील घुले ने इज्जतनगर और प्रेमनगर थाने मे शिकायतें सुनी। इस दौरान अधिकारियों ने थाना प्रभारियों को सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने यहां पर जनसुनवाई की और थाने का रिकॉर्ड चेक किया। इसके बाद वे लोग थाना इज्जतनगर पहुंचे और वहां भी जनसुनवाई के साथ ही रजिस्टर का रखरखाव देखा। दोनों अधिकारियों ने थाना प्रभारियों को जन शिकायतों को सुनकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए और सभी अभिलेख दुरुस्त रखने की हिदायत दी। कुछ समय थाने में रुकने के बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी वहां से चले गए। तब जाकर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।।
बरेली से कपिल यादव