थाना प्रांगण में संभ्रांत व्यक्तियों व ग्रामीणों सहित गांव प्रहरियों की मीटिंग ले दिए जरुरी दिशा निर्देश

मुज़फ्फरनगर / तितावी – थाना प्रांगण में संभ्रांत व्यक्तियों /ग्रामीणों सहित गांव प्रहरियों की मीटिंग ले दिए जरुरी दिशा निर्देश। कानून व्यवस्था हर हाल में चुस्त दुरुस्त होगी।और किसी भी अफवाह बाज से सख्ती के साथ निपटा जायेंगा ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मु0 नगर के थाना तितावी में आज वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मनशानुरूप थाना प्रांगण में थाना प्रभारी डी के त्यागी द्वारा क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों,ग्रामीणों , समाजसेवियों ग्राम प्रहरियों आदि को बुलवाकर जहां शांति समिति की मीटिंग की गई वहीं उन्हें आलाधिकारियों के दिशा निर्देशन के सन्दर्भ में भी अवगत कराया।

यहां क्षेत्राधिकारी फुगाना द्वारा थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों की मीटिंग करके कानून का पालन करने वह गलत धंधों पर विराम लगाने एंव अफवाह आदि फैलाने वालों को चिन्हित कर पुलिस को सूचना देने की भी बात कही गई ।

साथ ही साथ सभी को हिदायत दी गई कि जो भी कानून के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास करेगा उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

क्यू मीटिंग में समस्त ग्राम के ग्राम प्रहरीयों को भी बुलाया गया उन्हें भी उनकी जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया गया इस मीटिंग में थाना क्षेत्र वार पड़ने वाले सभी ग्रामो के निवासियों से आगामी त्योहारों को आपसी भाई चारे एंव हंसी ख़ुशी के साथ मनाए जाने पर बल दिया गया साथ ही साथ गांव में किसी भी तरह के झगड़े ,फसाद , असमाजिक तत्वों, आदि के सम्वन्ध में तुरन्त ही पुलिस के साथ ही यूपी 100/112 पर भी तत्काल फोन करने की बात कही।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *