बरेली। थाना नवाबगंज क्षेत्र मे एक मस्जिद के मुतावल्ली ने एक दुकानदार से सामान उधार लेने के बाद मस्जिद मे हैंडपम्प लगवा दिया। दुकानदार के कई बार तकादा करने के बाद भी उसने उधारी के रुपए नही दिए। शनिवार को गांव के लोगों ने थाना परिसर मे मुतावल्ली को रुपए देने के लिए समझाया तो वह उनसे गाली गलौज करने लगा। जिसका एक युवक ने विरोध किया तो मुतावल्ली और उसके एक साथी ने थाना परिसर में ही युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी। युवक ने थाना नवाबगंज मे मुकदमा दर्ज कराया है।। आपको बता दें कि थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव ईध जागीर के शहजादे गांव मे ही स्थित एक मस्जिद के मुतावल्ली है। गांव के ही नन्हें बाबू का आरोप है कि मुतावल्ली ने कुछ दिन पूर्व मस्जिद में हैंड पम्प लगवाया था। जिसका सामान उसने कस्बे के बिजौरिया रोड पर दुकान चलाने वाले शाहिद से खरीदा था। जिसके 10 हजार रुपये उसने उधार कर दिए थे। दुकानदार के कई बार रुपयों का तकादा करने के बाद भी उसने उसके रुपए नही दिए। तो उसने गांव के लोगों से इसकी शिकायत की। जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। जिस पर शनिवार को गांव के पूर्व ग्राम प्रधान अनीस, मोहम्मद अय्यूब, मोहम्मद उमर, नन्हे बाबू, मुतावल्ली शहजादे व इन्त्याज के बीच थाना परिसर मे उधारी के रुपयों को लेकर बातचीत हो रही थी। ग्रामीणों ने मुतावल्ली से उधारी के रुपए देने को कहा तो उसने रुपए देने से मना कर दिया। बाद मे मुतावल्ली शहजादे और उसका साथी इन्त्याज वहां मौजूद लोगों से गाली गलौज करने लगे। जिसका गांव के नन्हे बाबू ने विरोध किया तो उन दोनों ने उनकी थाना परिसर मे ही चप्पलों से पिटाई कर दी। इस मामले में नन्हे बाबू की ओर से शहजादे व इन्त्याज के खिलाफ थाना नवाबगंज मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव