थाना परिसर में किसान को एसओ व प्रधान द्वारा जूते से पीटने का मामला गरमाया: एसएसपी ने लिया संज्ञान

*पीड़ित किसान पहुँचा एसएसपी दरबार लगाया न्याय की गुहार*

*एसएसपी ने लोहता थानाध्यक्ष को लगाया फटकार,दिया जाँचकर विपक्षियों पर कार्यवाही का आदेश*

*थानाध्यक्ष को लगी जमकर फटकार

वाराणसी – पीएम के संसदीय क्षेत्र के लोहता थाना परिसर में पीड़ित किसान को जूते से पीटने का मामला गरमाया,तीसरे दिन पीड़ित किसान पहुँचा एसएसपी दरबार लगाया न्याय की गुहार।पीड़ित किसान के मामले को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी तत्काल थानाध्यक्ष पर जमकर बरसे व किसान के मामले की जाँचकर विपक्षियों पर कार्यवाही का आदेश दिया।और जूते से पिटाई के मामले में जवाब तलब किया साथ ही स्पष्टीकरण देने को कहा।पीड़ित किसान न्याय पाने के लिए तीन दिनों से एसएसपी कार्यालय का चक्कर लगा रहा था लेकिन संयोग बस एसएसपी साहब नही मिल पा रहे थे आज पुनः पीड़ित किसान एसएसपी दरबार पहुँचकर शिकायत पत्र देते हुए थानाध्यक्ष लोहता,ग्राम प्रधान विशुनपुर सहित विपक्षियों पर कार्यवाही की गुहार लगाई जिस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी साहब ने तत्काल थानाध्यक्ष से जवाब तलब करते हुए जाँचकर विपक्षियों पर त्वरित कार्यवाही करने का आदेश दिया और मंगलवार यानी कल पीड़ित किसान को लोहता थाने पर जाकर विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही।अब देखना यह है कि क्या एसएसपी साहब के आदेशों का पालन एसओ लोहता करते है या केवल मात्र दिखावा ही रह जायेगा।यह आने वाला समय ही बताएगा।

रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *