थाना कोतवाली के अंतर्गत हुई लूट से फैली सनसनी: मुकदमा दर्ज

सीतापुर – बिसवां थाना कोतवाली पुलिस की निष्क्रियता व पुलिस पिकेट की पोल खुल गयी।थाना कोतवाली के अंतर्गत ग्राम कंकरकुई थाना बिसवां निवासी आशाराम मौर्य पुत्र रामप्रसाद कल शाम अपनी पत्नी संगीता के साथ मोटरसाइकिल यूपी 80 सीएफ 1713 से अपने गाँव से बिसवां आ रहा था कि पुरैनी पुल के पास जो कोतवाली से एक किलोमीटर की दूरी पर है सड़क पर एक व्यक्ति अज्ञात लाठी लेकर वार कर दिया जिससे भुक्तभोगी पत्नी सहित मोटरसाइकिल से नीचे गिर गए और लाठी से लगातार वार करता रहा।और उसने 5000 हजार रुपये नकद बैंक की पास बुक और मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गया।भुक्तभोगी लोग अपनी डॉक्टरी मुआयना करवाने सरकारी अस्पताल पहुचे और लिखित तहरीर कोतवाली मे दी।जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा 484/18 अंतर्गत धारा 394 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया है।लूट की घटना से आस पास के क्षेत्रों मे सनसनी फैल गयी इससे पूर्व भी लूट की घटनाएं घटित हो चुकी है लेकिन पुलिस घटना का खुलासा नही कर सकी। पुलिस की पिकेट सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।पुलिस छानबीन मे जुट गई है।

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *