मितौली/खीरी -लखीमपुर खीरी की कोतवाली थाना मितौली में थाना अध्यक्ष पुनीत सिंह ने चलाया अवैध शराब के खिलाफ़ अभियान जिस के अंतर्गत कुछ संदिग्ध लोगो जी जानकारी मिलते ही पुलिस में कार्यवाही करते हुए अवैध के शराब कारोबारी मदनलाल पुत्र मलिखेलाल, निवासी मितौली थाना मितौली खीरी को 05 लीटर कच्ची शराब सहित व बनाने के तमाम उपकरण के साथ मौक़े पर पहुँच कर गिरफ्तार कर लिया। जिसके उपरांत इस संबंध में अपराधी पर कार्यवाही करते हुए मुकदमा सं0 337/18 धारा 60(2) ex act पंजीकृत कृत कर जेल भेज दिया गया । ज्ञात हो कि थानाध्यक्ष ने कमान संभालते ही पत्रकारों के साथ बैठक कर सभी व्यपारियो और पत्रकारों से क्षेत्र में लगातार बढ़ धड़ल्ले से हो रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सहयोग करने की बात कही थी। थानाध्यक्ष ने क्षेत्र में हो रहे अपराधों पर रोक लगाने के लिए सभी हल्क़ों के दरोगा और सिपाहियों को कड़े निर्देश दिए जिस के मद्दे नज़र क्षेत्र में कई दिनों से भिन्न – भिन्न जगहों पर संघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है और पुलिस शातिरों पर नज़र जमाये बैठी है।
– रिपोर्टिंग- हसन जाज़िब आब्दी
थानाध्यक्ष मितौली ने चलाया अवैध शराब के ख़िलाफ़ अभियान
