बरुआसागर(झांसी) जनपद में पुलिस व्यवस्था को दुरस्त बनाये रखने को लेकर वरिस्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गत दिवस को थाना बरुआसागर ने नगर के बाजारों ,बैंक एटीम सहित नगर में अनेको स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों को चैक करते हुए जगह जगह रूककर व्यापारियों तथा संभ्रात नागरिकों से मुलाकात कर नगर की स्थिति की जानकारी ली। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में एवंम एसएसआई राजीव वैश के नेतृत्व में थाने के भारी पुलिस बल ने चौकबाजार,नजाई बाजार,पुरानी सब्जी मंडी, बसस्टैन्ड़ रोड़, डा० बद्री चौराहा, जैनमंदिर रोड़,कटरा,पड़याना,गुलाबबाग,सुपर मार्केट आदि क्षेत्रो में पैदल फुट पेट्रोलिंग गस्त कर किया।थाना प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की कस्बे के विभिन्न बाजारों में पुलिस ने एक सतर्कता कार्यक्रम के तहत थाना प्रभारी के नेतृत्व में पैदल मार्च किया। इस दौरान कस्बे की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया। पुलिस ने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर रात को बाहर की लाईट जला कर रखने, प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने, संदिग्ध अवस्था में किसी अपरिचित के बाजार में नजर आने पर पुलिस को सुचित करने, लेन-देन के लिये सिर्फ अधिकृत बैंकों से ही व्यवहार करने तथा प्रतिष्ठानों के बाहर अतिक्रमण नहीं करने के निर्देश दिए। पुलिस दल का विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने भी सहयोग किया एवं पुलिस को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।सुरक्षा के मद्देनजर देर शाम नगर में पुलिस ने पैदल मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने व्यापारियों की समस्या सुनी व सुरक्षा बंदोबस्त की जानकारी ली।एसएसपी विनोद कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च करने के आदेश दिए थे।जिसके आदेश के तारतम्य में यह पैदल मार्च किया जा रहा है।इस मौके पर थाना प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह, वरिस्ठ उपनिरीक्षक राजीव कुमार वेश्य,सहित थाना का तमाम पुलिस बल उपस्थित रहा।
झाँसी से अमित जैन
थानाध्यक्ष ने किया पैदल मार्च
