बिहार: समस्तीपुर जिले के अंतर्गत उजियारपुर प्रखण्ड के अन्गारघाट थाना परिसर में, हरपुर रेवाड़ी के दो महादलित समुदाय के व्यक्ति शिव जी राम एवं शिव नन्दन राम का ,अनिश्चितकालिन आमरण अनशन दलसिंहसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय के द्वारा ,चार सूत्री मांगों पर कानून सम्मत कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद, थाना अध्यक्ष अमित कुमार चौधरी अन्गारघाट ने अनशनकारियो को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराये ।उन्होंने कहा कि अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायगा और मुआवजा की राशि के लिए अनुशंसा किया गया है । मौके पर जिला परिषद सामाजिक न्याय समिति के सदस्य महावीर पोद्दार, पूर्व मुखिया राम लवलिन राय, मुकेश राम, शिव लाल भारती, चनदन राम, सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
रिपोर्ट :- रंजीत कुमार, विभूतिपुर समस्तीपुर- बिहार