थानाध्यक्ष के खिलाफ पत्रकारो का प्रतिनिधि मंडल एसएसपी से मिला: एसओ के खिलाफ जाँच की माँग

*योगी सरकार में सुरक्षित नही है कोई पत्रकार यह चरितार्थ कर रहा जंसा थाना

*दबंगो ने पत्रकार के घर पर चढ़कर किया मारपीट तोडफोड़ मूक दर्शक बन देखती रही डायल 100

*दबंगो के प्रभाव में आकर जंसा पुलिस ने नही की कोई कार्यवाही आक्रोश ब्याप्त

सेवापुरी/वाराणसी- जंसा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गाँव मे दबंगो ने बीती रात एक समाचार पत्र के पत्रकार के घर पर चढ़कर मारपीट तोड़फोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिहरपुर गाँव निवासी आनन्द कुमार चौबे के घर मे घुसकर मारपीट किये।बाहर लगे नीम व शम्मी के वृक्ष को एक विधवा महिला फावड़ा से काटकर फेंक दी इसका विरोध करने पर दबंगो ने पत्रकार को जान से मारने की धमकी भी दी।घटना की सूचना तत्काल पीड़ित ने डायल 100 को दी सूचना पाकर पहुँची डायल 100 के सामने दबंगो ने ललकारते हुए गाली गलौज भी किये डायल 100 की पुलिस मूक दर्शक बन तमाशा देखती रही।इस बाबत पीड़ित ने इसकी शिकायत जंसा एसओ से की जिस पर उन्होंने पीड़ित के शिकायत को मुनासिब नही समझा और पीड़ित को बैरंग वापस बगैर कोई कार्यवाही दबंगो के प्रति किये लौटा दिए।पत्रकार के साथ मारपीट गाली गलौज की सूचना पाते ही पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल आज एसएसपी आनन्द कुलकर्णी से मिलकर जंसा एसओ के खिलाफ जाँच की माँग करते हुए उचित कार्यवाही कि माँग भी की जिस पर एसएसपी ने पत्रकारों के मामले में जंसा एसओ को फटकार लगाते हुए आरोपियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया।मारपीट करने वालो में पप्पू चौबे,नारायण चौबे,पंकज,लवकुश व विधवा महिला शिला देवी रही।एसएसपी से मिलने वालों में विनय कुमार मौर्य,मदन मोहन शर्मा,पवन कुमार पांडे,नवीन प्रधान, आफताब आलम,घनश्याम सिंह यादव,अजीत सिंह राजपूत,मोहम्मद कैफ,रवि प्रकाश बाजपाई,मदन मोहन मिश्रा,आनंद चतुर्वेदी,प्रशांत पांडे,अशोक पांडे,मनसूर आलम,जमील अहमद,कमलेश केसरी,आकाश यादव,फिरोज अहमद,ज्ञान सिंह रघुवंशी सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:चंद्रभान सिंह कपसेठी वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *