थानाध्यक्ष की बर्खास्तगी की मांग को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने सौंपा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को ज्ञापन

बरेली- दिनांक 16 जून 2024 को शाम के समय आजाद समाज पार्टी बरेली के जिला सचिव एक पीड़ित एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सिफारिश करने थाना अलीगंज गए थे। तब मुस्लिम विरोधी एवं दलित विरोधी मानसिकता वाले थाना अध्यक्ष अजय शुक्ला द्वारा पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के बजाय उल्टा अजय शुक्ला द्वारा दलित विरोधी मानसिकता के थाना अध्यक्ष अजय शुक्ला द्वारा पीड़ित पक्ष के साथ-साथ सिफारिश करने गए आजाद समाज पार्टी के जिला सचिव आरिश खान के खिलाफ ही झूठा मुकदमा दर्ज करके पीड़ित पक्ष के साथ आरिश खान को थाने में बंद करके बुरी तरह मारा पीटा गया और शांति भंग की कार्रवाई करके चालान कर दिया गय

इस संबंध में आज दिनांक 19 जून 2024 को भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने दामोदर स्वरूप पार्क में धरना प्रदर्शन करके दलित विरोधी मानसिकता वाले थाना अध्यक्ष अजय शुक्ला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय को ज्ञापन देकर अजय शुक्ला को बर्खास्त करने की मांग की गई एवं मोहल्ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दलित समाज के व्यक्ति की बिजली का करंट लगाकर हत्या कर दी गई थी। उस पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई इस संबंध में भी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय से संबंधित मुकदमे को धारा 302 आईपीसी एवं एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमे को तरमीम करवा कर दोषी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की गई।

इस अवसर पर मुख्य रूप से आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अच्छन अंसारी एडवोकेट, प्रदेश सचिव राजेंद्र सिंह गुर्जर, भीम आर्मी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल वाल्मीकि, भीम आर्मी मंडल अध्यक्ष विकास बाबू वाल्मीकि, भीम आर्मी मंडल संरक्षक छोटेलाल माथुर, आजाद समाज पार्टी मंडल महासचिव मनोज सागर, मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्य एडवोकेट, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष नियाज अहमद अंसारी, जिला अध्यक्ष डॉ दुर्वेश अली अंसारी, जिला प्रभारी रूप किशोर, महानगर अध्यक्ष जिला सचिव नईम कुरैशी, महानगर प्रभारी शिवम भारती, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष पीलीभीत सौरभ भारतीय, आकाश सागर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमित गौतम, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गजेंद्र गौतम, शंकर कुमार गौतम, सुशीला देवी गौतम, संतोष सागर, पूनम गौतम, जितेंद्र गौतम, अंकुर गौतम, जिला सचिव आरिश खान, युवा मोर्चा जिला महासचिव राशिद हुसैन सहित काफी पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल रहे।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *