*एक तरफ सरकार कह रही है वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ दूसरी तरफ थानगांव पुलिस हुआ फॉरेस्ट विभाग द्वारा बिना परमिट के शीशम के पेड़ कटवा दिए गए
*लकड़कटटो ने बिना परमिट के काट डाले शीशम के तीन पेड़
सीतापुर- थानगांव इलाके मे रविवार की रात बेखौफ लकड़कटटो ने शीशम के चार प्रतिबंधित पेंड़ो को काट डाला है और मौके से लकड़ी भी उठा कर मंडी भेज दी गयी।
जानकारी के अनुसार थानगाँव थाना क्षेत्र के जगदीश पुर निवासी नत्था यादव ने किसी घरेलू जरूरत के चलते अपने खेत में लगे शीशम के तीन प्रतिबंधित पेंड़ो को क्षेत्र के जबरपचरवा के अज्ञात ठेकेदारों से बेंच दिया था। जिन पेंड़ो को काटने से पूर्व ही वन विभाग से प्रमीशन जारी कराना होता है किन्तु बेखौफ ठेकेदारों ने सभी नियमों को दर किनार कर मनमानी तरीके से पेड़ मालिक के खेत मे लगे शीशम के तीन प्रतिबंधित पेंड़ो को काट कर लकडी भी उठा ले गए है।
इस संदर्भ में विसवां रेंजर से जनकारी की गई उन्होंने बताया कोई पेमेंट नहीं है बिना परमिट के काटे गए हैं तत्काल जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो