थर्मल स्क्रीनिंग चढ़ी सियासत की भेंट: जमकर हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

हरदोई – क्रोना वायरस को लेकर देशभर में भले ही हाहाकार मचा हो, लोग डरे सहमे से घरों में दुबके हो, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो आज भी इसको उत्सव की तरह मना रहे हैं।

जी हां हम बात कर रहे हैं आजकल हो रही थर्मल स्क्रीनिंग की, लॉक डाउन के दौरान हो रही थर्मलस्क्रीनिंग में सम्पूर्ण लॉक डाउन का एलान किया था मने लॉक डाउन के दौरान जो आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी सेवाएं थी वो बंद की गई, ताकि इलाको में सही तरीके से थर्मल स्क्रीनिंग हो सके, लेकिन इसमे हुई सियासत में सब नियम कानूनों की धज्जियां उड़ा दी।

जिस इलाके में मेडिकल टीम पहुंचती है वहां का लोकल नेता इलाके के लोगो को फूल माला देता है फिर इलाके लोग घरों से बाहर आकर 100 दो सौ मीटर दूर सीएमओ और नगर पालिका अध्यक्ष को माला पहनाने जाते है इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग के कानून को ढंग से रौंदा जाता है।

सीएमओ के पीछे चलते काफिले को कोई नही मना करता मने मान लिया जाए कि ये अफ़सर की ही मर्ज़ी है।

बरहाल कोरोना से जंग का कोई सटीक हथियार अब तक हमारे हाथ नही है, इसका सेलुशन अब तक एहतियात ही बताया गया है, ऐसे में अगर इसकी धज्जियां उड़े तब फिर खुदा ही खैर करे।

– हरदोई से आशीष सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *