त्रिवेणी एक्सप्रेस की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत

बरेली। जिले के इज्जतनगर रेलवे सेक्शन मे एयरफोर्स के पास शुक्रवार की सुबह एक बुजुर्ग महिला की ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गई। महिला को कम सुनाई दे रहा था, जिसकी वजह से हादसे का शिकार हो गई। आरपीएफ के मुताबिक एयरफोर्स के आलोकनगर कॉलोनी की रहने वाली देवकी देवी बिष्ट (75) मिलिट्री अस्पताल जाने के लिए घर से निकलीं थी। वे रेल ट्रैक को पार कर रही थी। इसी बीच त्रिवेणी एक्सप्रेस आ गई। चालक ने हॉर्न बजाया पर सुनाई न पड़ने के कारण वृद्धा ट्रेन की चपेट मे आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा का एक पैर कट गया। एक राहगीर ने उनको पहचान लिया और उनके परिवार वालों को सूचना दी। परिवार के सदस्य वृद्धा को अस्पताल ले गए। वहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस पहुंची। थाना इज्जतनगर पुलिस ने पंचनामा भरा। आरपीएफ इंस्पेक्टर बरेली सिटी नरेश कुमार मीणा का कहना है कि बुजुर्ग महिला को कम सुनाई दे रहा था। रेल ट्रैक पार करते समय हादसा हुआ।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *