बरेली। दुर्गा पूजा, रामलीला और दशहरा आदि त्योहारों को लेकर जिले मे शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया है। गुरुवार दोपहर विकास भवन के सभागार में हुई बैठक में डीएम ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी व अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा। डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने क्षेत्र और थानावार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में अधीनस्थों से जानकारी ली। डीएम ने मंदिरों की साफ-सफाई कराने के निर्देश नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को दिए। 22 सितंबर से नवरात्रि शुरू हो रहे है। मुख्यमंत्री उसी दिन से मिशन शक्ति के पांचवें चरण का शुभारंभ करेंगे, पिंक बूथ, पिंक टॉयलेट का मकसद महिलाओं को सुविधा मुहैया कराना है। इसलिए इस पर ध्यान दें। नगर निगम को मंदिरों की साफ-सफाई, चूना आदि डलवाने, विद्युत विभाग को विद्युत के तारों का ध्यान रखने के निर्देश दिए। एसएसपी अनुराग आर्य ने सीओ, थानाध्यक्षों की निर्देश दिए कि जहां प्रतिमाओं की स्थापना कर दुर्गा पूजा की जा रही है, उसका ब्यौरा रखें, विसर्जन स्थल का रूट देखें। प्रतिमाओं की स्थापना वाले स्थानों पर रात्रि में विशेष निगरानी करे। मंच की सुरक्षा व फायर सेफ्टी पर विशेष ध्यान दें। पुतले बनाने वालों को पहले से बताएं कि पुतले में पटाखे ऐसे लगाएं कि उनका डायरेक्शन ऊपर की और रहे। पटाखों का भंडारण आबादी क्षेत्रों में न होने पाए। एडीएम ई पूर्णिमा सिंह, एडीएम फाइनेंस संतोष कुमार सिंह, एडीएम देश दीपक, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, एसपी सिटी मानुष पारिक, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी नार्थ मुकेश मिश्रा, एसपी ट्रैफिक मो. अकरम खान, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव