बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी क्षेत्र मे मंगलवार को नारायण नगला रोड गल्ला मंडी के पास ट्रक की टक्कर से भाई-बहन की मौत हो गई जबकि तीसरा छात्र गंभीर घायल हो गया। तीनों बाइक पर सवार थे। एनसीसी की परीक्षा देने टांडा छंगा जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। ट्रक को कब्जे मे लिया है। जानकारी के अनुसार थाना बहेड़ी के गांव सिमरा सिमरिया निवासी जतिन दिवाकर, उसकी बहन ऊषा दिवाकर और अनमोल दिवाकर एक ही बाइक पर सवार होकर एनसीसी का पेपर देने जा रहे थे। गल्ला मंडी के पास ट्रक ने पीछे से इनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे जतिन और ऊषा दिवाकर की मौके पर ही मौत हो गई। 18 वर्षीय अनमोल दिवाकर गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतको के परिजन मौके पर पहुंच गए। भाई-बहन के शवों को देखकर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अनमोल को अस्पताल भिजवाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। त्योहार पर हुए हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन ली है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।।
बरेली से कपिल यादव