त्योहारों में कानून-व्यवस्था, साइबर अपराध रोकथाम को लेकर एडीजी ने की समीक्षा

बरेली। एडीजी जोन रमित शर्मा ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोन के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में जनशिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस), आगामी त्योहारों की सुरक्षा, महिला सुरक्षा, फुट पेट्रोलिंग और साइबर अपराध से निपटने पर चर्चा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। बैठक में एडीजी रमित शर्मा ने स्पष्ट किया कि आईजीआरएस शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण अधिकारियों के कार्य का वास्तविक पैमाना होगा। झूठी या भ्रामक रिपोर्ट देने वाले जांच अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार और संतुष्टि सुनिश्चित करना प्राथमिकता में रहे। महिला सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए एडीजी ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इसके लिए विशेष दल, पिंक बूथ और महिला हेल्प डेस्क को सक्रिय किया जाए। मिशन शक्ति के अंतर्गत विद्यालयों, महाविद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर नियमित पेट्रोलिंग और जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। एडीजी ने साइबर अपराध की रोकथाम के लिए जनता को सतर्क करने पर जोर देते हुए इससे जुड़े मामलों का त्वरित निस्तारण कर पीड़ितों को राहत पहुंचाने की बात कही। बैठक में दोनों रेंज के डीआईजी, सभी नौ जनपदों के एसएसपी/एसपी, नौ एडिशनल एसपी, 75 डीएसपी, 203 थाना प्रभारियों के अलावा आईजीआरएस टीमें, महिला सुरक्षा दल और साइबर सेल के सदस्य भी शामिल हुए। पटाखा भंडारण जांच के निर्देश उन्होंने त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए विस्तृत योजना बनाने के निर्देश दिए गए। एडीजी ने कहा कि नवरात्र, दुर्गापूजा और दशहरा जैसे पर्व शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न हों। इसके लिए संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही रामलीला व रावण दहन स्थल, पटाखा बाजार और आतिशबाजी गोदामों की सघन जांच की जाए। एडीजी के निर्देश पर फील्ड में सक्रिय हुई टीमें बैठक के बाद उन्होंने सभी सीओ व थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग कराने के निर्देश दिए। इसके चलते नवरात्र के दृष्टिगत महिला सुरक्षा टीमें रविवार शाम से ही फील्ड में सक्रिय हो गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *