चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद से जहा आगामी त्यौहारों श्रावण मास के आखिरी सोमवार, बकरीद, रक्षाबंधन व स्वतंत्रता दिवस को देखत हुवे चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ जनपद के नगर व थाना क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा बलों के साथ पैदल गश्त फ्लैग मार्च किया गया तथा आमजन से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत होने के साथ ही समस्याओं के तत्काल समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया, लोगों से मिलजुल कर सौहार्द पूर्वक भाईचारे के साथ शान्तिपूर्ण तरीके से त्यौहारों को मनाने की अपील की गयी। जनपद के समस्त अधिकारीगण के नेतृत्व में पैदल गश्त के साथ ही आने जाने वाले लोगों सहित शराब बियर की दुकान के आस पास खड़े लोगों की तलाशी चेकिंग, संदिग्ध गाडिय़ों व्यक्तियों की चेकिंग लगातार की जा रही है। व फुट पेट्रोलिंग अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत पड़ने वाले भीड़भाड़ वाले स्थान,बाजार,सर्राफा मार्केट, प्रमुख चौराहों, रेलवे स्टेशन,पार्क,सिनेमा हाल आदि स्थानों पर भ्रमण किया गया आगामी त्यौहारों श्रावण मास के आखिरी सोमवार, बकरीद, रक्षाबंधन व स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक यातायात को सुगम यातायात हेतु आवश्यक प्रबन्ध करनें सहित प्रमुख मार्गों, चौराहों व बाजारों में यातायात कर्मियों की ड्यूटी लगाने हेतु निर्देश दिया गया है।
रंधा सिंह चन्दौली