बरेली। गुरुवार को पुलिस के आला अधिकारियों ने पैदल गश्त की। आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस के अधिकारी कई थानों की पुलिस के साथ सड़को पर दिखाई दिए। त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनी रहे। किसी तरह के विवाद न हो जिस वजह से पुलिस अधिकारियों ने बरेली के सभी संवेदनशील और भीड़भाड वाले इलाकों, बाजारों में पैदल गश्त की। शहर के संवेदनशील क्षेत्रों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की। इस दौरान आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। सभी से आपसी भाईचारा, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की। कहा कि पर्वों के दृष्टिगत पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र (आईजी) डॉ राकेश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गई। गश्त रिजर्व पुलिस लाईन से शुरू होकर चौपुला, बिहारीपुर चौकी और खलील तिराहा होते हुए थाना कोतवाली पर समाप्त हुई। शब-ए-बारात और महाशिवरात्रि जैसे आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए पैदल गस्त की गई। त्यौहारों के दौरान भीड़-भाड़ और उत्सव के माहौल में किसी तरह का विवाद न हो उसके लिए पैदल गस्त करके लोगों को ये संदेश देने की कोशिश की गई है कि अगर त्यौहारों में किसी ने खुराफात की तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस पैदल गश्त में आईजी डॉ राकेश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य के साथ पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) मानुष पारीक, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी (एसपी नॉर्थ) मुकेश चंद्र मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी (एसपी साउथ) अंशिका वर्मा समेत अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव