बरेली। बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा खां की फतेहगढ़ जेल से और बरेली बवाल में जिला जेल में बंद 45 अन्य आरोपियों की पांच मामलों में वीडियो कांफ्रेंसिंग से शुक्रवार को अदालत में पेशी हुई। अदालत ने पांचों मामलों में अगली पेशी को 22 दिसंबर की तारीख नियत की है। आपको बता दे बीते 26 सितंबर 2025 को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के बुलावे पर जबरन इस्लामिया इंटर कॉलेज बरेली के मैदान में जाने की कोशिश कर रही भीड़ ने जुमे की नमाज के बाद बरेली शहर मे कई जगह पर जमकर बवाल किया था। बवालियों को रोकने की कोशिश के दौरान 10 स्थानों पर पुलिस टीम पर पथराव व फायरिंग हुई थी। पुलिस ने इस बवाल को लेकर 10 मुकदमे दर्ज किए थे। इस प्रकरण में अब तक मौलाना तौकीर रजा और उनके समर्थकों की जमानत अर्जिया भी खारिज हो चुकी है। कोतवाली के प्रकरण मे मौलाना के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है।।
बरेली से कपिल यादव
