बरेली। पुलिस पर पथराव कर फायरिंग कराने के मास्टर माइंड आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान की मंगलवार को वीड़ियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अलका पांडे की अदालत में फतेहगढ़ सेंट्रल जेल से पेशी हुई। बवाल में शामिल तौकीर रजा के अलावा उनके करीबी नफीस और नदीम समेत 44 लोगों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिला जेल से पेशी कराई गई। कोर्ट ने सभी की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ाते हुए सुनवाई को 11 नवम्बर की तिथि नियत की है। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के आह्वान पर 26 सितंबर को नमाज के बाद आई लव मुहम्मद पोस्टर को लेकर शहर मे विरोध प्रदर्शन कर रहे उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर फायरिंग करते हुए दुकानों में तोड़-फोड़ की थी। शहर में बवाल कराने के लिए गैर जनपद से गैंगस्टर तक बुलाए गए थे। साथ ही पश्चिम बंगाल और बिहार से लोगों को बुलाया गया था। इतना ही नहीं एसपी सिटी मानुष पारीक के गनर की एंटी रायट गन छीनते हुए पुलिस का वायरलेस सेट भी उपद्रवियों ने लूट लिया था। बवाल के बाद कोतवाली मे पांच, बारादरी मे दो, किला, प्रेमनगर और कैंट थाने में एक-एक मुकदमा लिखा गया था। इस मामले में अब मौलाना तौकीर रजा समेत 80 से अधिक बवालियों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें तौकीर रजा को फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में रखा गया है, जबकि अन्य आरोपी बरेली जिला जेल मे निरुद्ध है। बवाल प्रकरण मे मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में मास्टर माइंड आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये फतेहगढ़ सेंट्रल जेल से पेशी हुई जबकि तौकीर के अलावा उनके करीबी डॉ. नफीस, नदीम, फरहान, अनीस सकलैनी समेत 44 लोगों की जिला जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी कराई गई। कोर्ट ने सभी की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ाई है। अब इस प्रकरण मे 11 नवंबर को सुनवाई की जाएगी। उधर, कोतवाली मे दर्ज पांच मुकदमों के विवेचक फतेहगढ़ जेल मे जाकर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के बयान दर्ज कर चुके है। छठे मुकदमे में दो दिन बाद बयान दर्ज होंगे। बिहारीपुर चौकी क्षेत्र मे हुए बवाल के संबंध में कोतवाली में दर्ज पांच मुकदमों के विवेचक तौकीर रजा के बयान दर्ज कर चुके हैं। सोमवार को दो विवेचक वहां से बयान दर्ज कर लौट आए है। अब स्टेशन चौकी प्रभारी गौरव अत्री को वहां जाकर मौलाना के बयान दर्ज करने है।।
बरेली से कपिल यादव
