बरेली। दिल्ली से बरेली लौटे आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर भड़काऊ बयानबाजी कर डाली। उन्होंने कहा मुसलमान देश प्रेम की वजह से सब्र किया हुआ है। हमारे नौजवान अगर कंट्रोल से बाहर हो गए तो हिन्दुस्तान में जंग का माहौल हो जाएगा। मौलाना ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। तौकीर रजा बोले-भाजपा के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर के लिए रथ यात्रा निकालने वाले लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाना गलत है। उन्होंने कहा कि ये भारत रत्न का घोर अपमान है। लाल कृष्ण आडवाणी ने देश को बाटने और नफरत फैलाने का काम किया है। शनिवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी ने हिन्दुस्तान में बटबारे और नफरतें फैलाने की राजनीति की है। ऐसे लोगों को भारत रत्न दिया जा रहा है। ये भारत रत्न का घोर अपमान है। हिन्दुस्तान में जो आज राजनीति चल रही है, नफरतो का बाजार गर्म है, बेईमानी नइंसाफी, भूखमंरी, बेरोजगारी इन सबके लिए जिम्मेदार लाल कृष्ण आडवाणी है। अगर इन सब वजहों से उन्हे भारत रत्न दिया जा रहा है तो ये बहुत खुशी की बात है, क्योंकि वैसी ही हुकूमत बेईमान है, वैसे ही लाल कृष्ण आडवाणी बेईमान है। मौलाना ने कहा कि मुसलमान देश प्रेम की वजह से सब्र किया हुआ है। हमारे नौजवान हमारे अगर कंट्रोल से बाहर चले गए तो हिन्दुस्तान को खानाजंगी से कोई नहीं रोक सकता।।
बरेली से कपिल यादव