* बानखाना मे पार्षद का चार्जिंग स्टेशन ध्वस्त
बरेली। प्रेमनगर के सुर्खा बानखाना स्थित मौलाना तौकीर के बहनोई का घर सील करने मंगलवार को पहुंची बरेली विकास प्राधिकरण की टीम को कड़ा विरोध झेलना पड़ा। बीडीए टीम का बुलडोजर पहुंचते ही जमकर हंगामा शुरू हो गया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही भवन स्वामी मोहसिन हसन खान और उनके भाई ने कोर्ट का स्टे ऑर्डर दिखाकर कार्रवाई रोकने की कोशिश की। मामला बढ़ते देखकर पुलिस ने दोनों भाइयों को हिरासत मे लेकर वहां से चाली गई। बीडीए के अफसर भी स्टे ऑर्डर की वैधता की जांच कर दो दिन बाद कार्रवाई करने की बात करते हुए वहां से चले गए। आईएमसी नेता तौकीर रजा के करीबियों के खिलाफ कार्यवाही के क्रम मे बरेली विकास प्राधिकरण की टीम नगर निगम और भारी भरकम प्रशासनिक अमले के साथ मंगलवार को दोपहर में करीब तीन बजे सुर्खा वानखाना स्थित तौक़ीर के बहनोई मोहसिन हसन खान के घर के बाहर पहुंची। बीडीए की टीम को देखते ही मोहसिन हसन खान घर के बाहर आकर हाथ मे स्टे आर्डर की कॉपी लेकर चीखने लगे। उनका कहना था कि कोर्ट का स्टे आर्डर होने के बाद भी रंजिशन कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान उनके भाई ने भी प्रशासन पर निवम विरुद्ध कार्रवाई करने का आरोप लगाया। देखते ही देखते यहां आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और कार्रवाई का कड़ा विरोध जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। बीडीए को टीम जैसे ही घर के सामने बुलडोजर लेकर पहुंची इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। मामले को तूल पकड़ता देखकर पुलिस ने दोनों भाइयों को हिरासत मे लिया और वाहन मे बैठाकर यहां से ले गई। इसके बाद माहौल शांत हो गया। हालांकि स्टे आर्डर देखने के बाद बीडीए की टीम भी जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कहते हुए वहां से चली गई। वही मंगलवार को बरेली विकास प्राधिकरण की गाज तौकीर के एक और सहयोगी पर गिरी। बीडीए ने नरियावल के पास मौजूद हमसफर बरातघर को सील कर दिया। ये शादी हॉल जरी कारोबारी का बताया जा रहा है। दूसरी कार्रवाई सुर्खा बनखाना में की। यहां पार्षद के अवैध चार्जिंग स्टेशन की बाउंड्री वॉल को गिरा दिया। मंगलवार को शाहजहांपुर रोड स्थित जिस हमसफर मैरिज हॉल पर बीडीए ने सील लगाई वो सूफी टोला के रहने वाले जरी कारोबी शराफत का बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो शराफत आईएमसी प्रमुख मौलाना का बेहद करीबी था। मौलाना की पार्टी की मीटिंग से लेकर पार्टी के तमाम कार्यक्रम आए दिन इस हॉल में आयोजित किए जाते थे। बीडीए के मुताबिक मैरिज हॉल का निर्माण अवैध तरीके से किया गया था। लिहाजा सील लगाने के बाद यहां नोटिस चस्पा किया गया। दूसरी कार्रवाई सुर्खा बानखाना मे हुई। आला हजरत खानदान से संबंध रखने वाले मन्नानी मियां के दामाद मोहसिन रजा के घर बरेली विकास प्राधिकरण और नगर निगम टीम भारी फोर्स के साथ पहुंची। बताया जा रहा है मोहसिन मौलाना की पार्टी में सक्रिय थे। हालांकि मोहसिन ने मौके पर टीम को बताया कि वह करीब 20 साल पहले ही आईएमसी छोड़ चुके हैं। अब राजनीतिक कारणों के चलते उन्हें फंसाया जा रहा है। पहले भी उन्हें फंसाने की पूरी कोशिश की गई थी। इधर पुलिस से मोहसिन रजा की काफी नोकझोंक हुई। उन्होंने संपत्ति से संबंधित कोर्ट का स्टे दिखाया। जिसके बाद टीम को अपनी कार्रवाई रोकनी पड़ी। मगर इस कार्रवाई के दौरान जमकर हंगामा हुआ। लिहाजा मोहसिन रजा और उनके भाई को हिरासत मे ले लिया गया। मोहसिन रजा के आवास के सामने पार्षद के अवैध चार्जिंग स्टेशन की बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव