तौकीर के खास डॉ. नफीस के शादी हॉल पर चला बुलडोजर, सैलानी पर भी हटाया अतिक्रमण

बरेली – 26 सितंबर के बवाल के बाद शहर मौलाना के करीबियों और उपद्रवियों की अवैध संपत्तियों पर प्रशासन की नजर टेढ़ी है। बवाल के आरोप में जेल भेजे गए मौलाना के खास कारिंदे डॉ. नफीस के जखीरा स्थित शादी हॉल रजा पैलेस पर बरेली विकास प्राधिकरण का बुलडोजर गरजा। शादी हॉल के अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहा दिया गया। दूसरी तरफ सैलानी पर भी अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई की जाती रही।

शनिवार दोपहर बरेली विकास प्राधिकरण और नगर निगम की टीमे जखीरा की गलियों में पहुंचीं तो लोगों में दहशत फैल गई। करीब तीन बजे एक साथ दो बुलडोजर के साथ मौलाना तौकीर रजा खां की पार्टी आईएमसी के नेता डॉ. नफीस के मैरिज हॉल पर कार्रवाई की गई। पहले हॉल की बाहरी बाउंड्री पर बुलडोजर चलाया गया। इसके बाद दो बुलडोजर लगाकर शादी हॉल के अंदर तोड़ाफोड़ी की गई। बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने निर्माण को अवैध बताया।

सैलानी पर दुकानों के आगे से हटाया गया अतिक्रमण
उधर पुराना शहर के इलाके सैलानी पर नगर ने आतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। यहां नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची तो खलबली मच गई। दुकानों के शटर गिरना शुरू हो गए। दुकानों पर बुलडोजर चलना शुरू हुआ। हालांकि यहां केवल दुकानों के आगे का अतिक्रमण हटाया गया। लोगों ने अपनी दुकानों को काफी आगे बढ़ाकर अतिक्रमण किया था। जिसको जेसीबी से हटा दिया गया। करीब 15 दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया गया।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *