आंवला, बरेली। जनपद के आंवला क्षेत्र की अरिल नदी मे तैरने की वीडियो बनवाते समय एक अविवाहित युवक डूब गया। वह बायें हाथ से दिव्यांग हैं। पुलिस ने ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से उसकी खोजबीन आरम्भ कर दी। देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका। देर शाम एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंच गई है। मुतलकपुर गांव निवासी ग्रामीणों ने बताया कि गांव का हरीश कुमार उर्फ नन्हू (25) पुत्र रामस्वरूप सुबह करीब 11:30 बजे पट्टी कुर्की के पास से गुजर रही अरिल नदी में मोहल्ले के बच्चों के साथ नहाने गया था। वह नदी मे तैरते हुए गाने गा रहा था। बच्चे नदी के किनारे खडे होकर उसकी वीडियो बना रहे थे। तैरने के दौरान वह डूब गया और थोडी देर बाद पुनः निकल कर तैरने लगा। कुछ देर बाद वह पुनः डूब गया। बच्चे उसके निकलने का इंतजार करने लगे। काफी देर तक बाहर न आने पर बच्चों ने गांव मे फोन कर सूचना दी। सूचना पाकर ग्रामीण नदी की ओर दौडे और उसकी तलाश की। सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग कर्मी भी पहुंच गये। उन्होंने गोताखोरों को बुलाकर उसकी तलाश शुरू कर दी। देर शाम तक उसका कोई सुराग नही लग सका। ग्रामीणों ने बताया कि हरीश कुमार उर्फ नन्हू अविवाहित है और तीन भाईयों मे मझला है।।
बरेली से कपिल यादव