फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जनपद मे तीन दिन से मंडरा रहे बादलों से शुक्रवार रात मौसम मे बदलाव हुआ। रात मे रिमझिम हुई। शनिवार की सुबह तेज बारिश शुरू हो गई। दोपहर तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। बारिश के साथ हवा चलने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। हवा के झोकों को गेहूं और सरसों का फसल झेल नही पाई। गेहूं की बालियों मे दाना भी मजबूती पकड़ने लगा था लेकिन बारिश के दौरान हवा ने फसल को गिरा दिया। नमी के साथ ही जमीन पर बिछी फसल का सीधा प्रभाव पैदावार पर पड़ेगा। खेतों में पानी भर जाने से खुदे पड़े आलू को भी नुकसान हो सकता है। फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के बिलपुर संजय कॉलोनी के किसान रामभजन ने 20 बीघा खेत बटाई पर लेकर गेंहू की फसल की है। बारिश की वजह से फसल खेत मे गिर गई। रामभजन ने बताया कि खेत में झोपड़ी डालकर दिनरात छुट्टा पशुओं से रखवाली कर फसल को तैयार किया। अब जब फसल पकने को तैयार खड़ी है तो बारिश आफत बनकर बरस पड़ी। जिले के नवाबगंज, आंवला, मीरगंज, फरीदपुर और फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्रों मे भी जमकर बारिश हुई है। बारिश और तेज हवा के चलते सरसों और गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई। पकी सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम का मिजाज देख किसान चिंतित है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रुहेलखंड क्षेत्र मे पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता शुक्रवार की शाम को बढ़ी। निम्न वायुदाब का क्षेत्र बना और रिमझिम बारिश शुरू हुई। देर रात मे भी यह सिलसिला जारी रहा। बरेली और आसपास के जिलों में रविवार को भी तेज हवा के साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है।।
बरेली से कपिल यादव