बिहार:(छपरा)गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी बजार के समिप मंगलवार कि सुबह nh102 पर गड़खा के तरफ से तेज रफ्तार मे आ रही ऐम्बुलेनस ने सुबह में शौच के लिए जा रहे एक युवक को जोड़ दार ठोकर मारते हुए सरक के किनारे पल्ट गई ऐम्बुलेनस से ठोकर लगने से ऊक्त युवक कि मौत मौके पर हो गई। मृत्क अलोनी गाँव के ज्ञानचंन्दमाझी के 35वषिय पुत्र सुशील माझी था वह सुबह में शौच करने खेत मे जा रहा था ऐम्बुलेनस चालक मौके से फरार हो गया ठोकर लगने का अवाज ईतना जोर दार था की आस पास के ऊक्त जगह हजारो के सख्या मे लोग पहुंच गए जैसे ही ऊनलोगो को ऐ पता चला कि ऐम्बुलेनस से धक्का लगने के बाद युवक कि मौत हो गई है ग्रामीण ऊग्र हो गए व सरक पर शवॅ को रख सरक जाम कर वरिए पदाधीकारी को बुलाने एवं मृत्क के परिवार को शरकारी सहायता एवं ऐम्बुलेनस चालक को गिरफ्तार करने के माँग पर अरगए सुचना मिलते ही मौके पर पुलीस दल बल के साथ गड़खा थाना अध्यक्ष गौड़ीसंकर बैठा गड़खा सिओ मोहम्मद ईसमाईल ने पहुच लोगो को समझा बुझा कर शांत करने कि कोशिश करने लगे लेकिन ऊग्र लोग किसी की मानने को तैयार नहीं थे वही चार घंटो तक गड़खा छपरा सरक 102 अवरुद्ध होने के कारन सरक पर गाड़ीयो का ल्मबी कतार हो गई वहीं काफी मक्सत करने के बाद थाना अध्यक्ष गौड़ीसंकर बैठा सिओ मोहम्मद ईसमाईल पृव मृखिया चिंता राय बिडीसी बेदान राय सहित दजॅनो जनप्रतिनिधियों के समझाने बुझाने पर सरक जाम किए हुए लोग मानने को तैयार हुए वहीं मृत्क के परिवार को सिओ मोहम्मद ईसमाईल ने बिस हजार व मुखिया श्रीराम निराला ने पाँच हजार कि सहायता राशी दिया गया।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार
तेज रफ्तार में आ रही एम्बुलेंस युवक को कुचलते हुए गढ्ढे मे पलटी
