बरेली। मां के साथ गांव के स्कूल मे लगे कैंप मे टीका लगवाने जा रहे एक मासूम को तेज गति से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान बाइक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने टक्कर मारने वाली बाइक की पहचान कर ली है। वही बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दे कि थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव गडरा कासमपुर निवासी 5 वर्षीय शिवा पुत्र भानु प्रसाद की सोमवार की शाम गांव के पास सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई। मृतक के घर वालों ने बताया कि शिवा अपनी मां मीना देवी के साथ गांव के स्कूल में लगे टीकाकरण कैंप जा रहा था लेकिन कुछ दूर चलने के बाद गांव के ही रहने वाला प्रेमपाल तेजी से बाइक लेकर वहां से गुजरा और उसने शिवा को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद प्रेमपाल बाइक समेत फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे घर वालों ने शिव को अस्पताल में भर्ती कराने की कोशिश की लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी।।
बरेली से कपिल यादव