शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के सेरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र मे मंगलवार शाम तेज रफ्तार पिकअप बाइक सवारों के बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े लोगों पर पलट गई । हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रुप से जख्मी हो गए । सूचना पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती तथा शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र मे बादशाह नगर चौराहे पर मंगलवार शाम कुछ लोग खड़े थे । इस बीच हरदोई की तरफ से आ रही पत्थर लदी तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी रोड क्रॉस कर रहे बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े लोगो के ऊपर पलट गई । हादसे मे सड़क किनारे खड़े लखीमपुर जिले के पसगवां थाना क्षेत्र के ग्राम कलवारी निवासी इस्लामुद्दीन तथा पिकअप सवार हरदोई निवासी रामप्रवेश की मौत हो गई । जबकि हरदोई के गांव अमरौली निवासी राजेश व वाल किशन तथा टूरमुखी निवासी शन्नो व रेहाना गम्भीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ लग गई । सूचना पुलिस को दी गई । मौके पहुंची पुलिस ने आनन फानन सभी घायलो को जिला अस्पताल भेजा तथा शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
– ज्योति सिंह,शाहजहांपुर