बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार रात लगभग साढ़े सात बजे हाईवे पर रोड़ पार कर रहा एक व्यक्ति तेज रफ्तार बरेली की ओर जा रही पिकअप की चपेट मे आ गया। पिकअप की चपेट मे आकर व्यक्ति के सिर मे चोट लगने से गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार कस्बा शाही के मोहल्ला गांधी नगर निवासी शिवकुमार पुत्र रामबाबू पंडित करीब (50) को मीरगंज से बरेली की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने हाईवे पर स्थित मौर्य ढाबा के सामने कट पार करते हुए रोड के दूसरी ओर पैदल जा रहे था। रामपुर की ओर से बरेली की ओर जा रही एक पिकअप गाड़ी की चपेट मे आ गए। गाड़ी चालक ने गाड़ी रोक कर घायल को सड़क के किनारे कर राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव