रिठौरा, बरेली। पीलीभीत हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका एक साथी गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। तीनों युवक पीलीभीत के जहानाबाद के रहने वाले थे। वे बरेली में पीओपी का काम करते थे। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया। जनपद पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अजीत डांडी गांव मे रहने वाले 25 वर्षीय प्रेमपाल उर्फ विक्की अपने ही गांव के 22 वर्षीय सुनील और गोपाल सिंह के साथ बरेली मे रहकर पीओपी का कार्य करते थे। शनिवार शाम तीनों बाइक से बरेली से घर जा रहे थे। पीलीभीत हाईवे पर रिठौरा क्षेत्र मे सिथरा गांव के पास सामने से आए तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक मे टक्कर मार दी। जिससे तीनों सड़क पर गिर गए और डंपर प्रेमपाल और सुनील को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे मे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गोपाल सिंह गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोपाल को सीएचसी भेजा। जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि बाइक सवारों को कुचलने वाला डंपर चालक मौके से डंपर लेकर फरार हो गया। वही इन दिनों बरेली-सितारगंज फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते सिथरा गांव के पास सड़क पर आवागमन वनवे कर दिया गया है। लोगों का कहना है कि सड़क पर गहरे-गहरे गड्डे और निर्माण कार्य चलने के कारण यहां अक्सर छुटपुट हादसे होते रहते है। शनिवार को इसके कारण दो लोगों की जान चली गई।।
बरेली से कपिल यादव
