बरेली। बाइक सवार एक युवक को तेज रफ्तार आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर घायल हो गए । पुलिस ने शव को शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्योंलड़िया क्षेत्र के गांव बरसिया निवासी 20 वर्षीय सौरभ पुत्र संतोष की सोमबार की रात बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में पुन्नापुर चौराहा के पास हुई सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई। जिला अस्पताल में मौजूद मृतक के घर वालों ने बताया कि सौरभ सोमबार को दिन मे बाइक से मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। शाम को गांव के ही रहने वाले फूलचंद और विनोद के साथ बाइक से घर वापस लौट रहा था लेकिन जब वह पुन्नापुर चौराहा पहुंचा तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक सवार जमीन पर गिरकर घायल हो गए और सौरभ गंभीर रूप से घायल हुआ। सड़क हादसे के बाद ट्रैक्टर चला रहा है युवक छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची सौरभ की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घायल फूलचंद्र, विनोद को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेज दिया। मृतक सौरभ के पास मिले मोबाइल फोन से उसके घरवालों को सूचना देकर शव को जिला अस्पताल अज्ञात के रूप मे भेज दिया। जहां उसके घर वालों ने शव की शिनाख्त कर ली। मृतक की पत्नी का नाम प्रियंका है। उसका विवाह लगभग 6 माह पूर्व ही हुआ था।।
बरेली से कपिल यादव