हमीरपुर- कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 में सुमेरपुर कस्बा स्थित हिंदुस्तान युनिलीवर फैक्ट्री के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ऑटो में सवार एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी रामकुमार साहू उर्फ मुलायम अपनी सास ललिता पत्नी राम दास निवासी चंद पुरवा को बजरंगबली के मंदिर में दर्शन कराने के लिए अपने ऑटो में लेकर जा रहा था सुबह करीब 6:30 बजे हिंदुस्तान युनिलीवर फैक्ट्री के पास जैसे ही वह पहुंचा तभी महोबा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही इस में बैठी रामकुमार की सास की मौके पर मौत हो गई । जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष भरत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया वहीं घायल रामकुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है बताया जा रहा है कि इटरा मंदिर में दर्शन करने के बाद रामकुमार अपनी सास को चंद्र पुरवा गांव छोड़ने के लिए जा रहा था।