बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के रहपुरा रोड पर तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मारते हुए खाई मे पलट गई। जिसमे तीन लोग गंभीर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार डाल सिंह पुत्र दयाराम उम्र 65 वर्ष निवासी रहपुरा जागीर मंगलवार की सुबह किसी काम से बरेली गए थे। वहां से वापसी में साइकिल से रहपुरा जा रहे थे। रहपुरा अंडरपास से थोड़ी दूरी पर पहुंचे तभी पीछे से आते तेज रफ्तार कार ने उनकी साइकिल में टक्कर मारते हुए खाई मे पलट गई। जिसमें बुजुर्ग सहित तीन लोग गंभीर घायल हो गए। बुजुर्ग के कमर व एक पैर मे चोट आई है। वही खाई मे पलटी कार में कार चालक दानिश पुत्र कदीर अहमद, सुभाष पुत्र खेमपाल निवासी मोहल्ला नई बस्ती कस्बा फतेहगंज पश्चिमी व हनीफ पुत्र कय्यूम और रहीम गाड़ी के अंदर दब गये। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने कार मे बैठे लोगों को बाहर निकाला। कार चालक दानिश के सिर और मुंह पर चोट आई है। सुभाष का एक पैर टूट गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे मे लेकर थाने में खड़ा कर लिया है। कार सवार सभी लोग कस्बे से कस्तूरबा विद्यालय काम के रुपये लेने जा रहे थे।।
बरेली से कपिल यादव