बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बुधवार को नेशनल हाइवे पर थानपुर के पास बाइक सवार दंपति को पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। हादसे मे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरो ने उन्हे निजी गाड़ी से अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार जनपद रामपुर के कस्बा मिलक निवासी वनवारी लाल अपनी पत्नी के साथ बाइक से बुधवार को बरेली से दवा लेकर घर लौट रहे थे। तभी साढ़े ग्यारह बजे जब वह थानपुर के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को ठोक दिया। जिससे दोनो लोग रोड पर ही गिर गए। दोनो के सिर मे चोट लगने से गंभीर घायल हो गए। राहगीरो ने निजी वाहन से दोनो को अस्पताल भेज दिया। टक्कर मारने वाली कार फरार हो गयी।।
बरेली से कपिल यादव