चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के जगदीशपुर से है जहाँ एक बार फिर नेशनल हाईवे 2 पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहाँ जगदीश सराय निवासी रेहना बेगम को तेज रप्तार फोर्ड की ईको स्पोर्ट कार ने अपनी आगोश में ले लिया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।मौत की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगो ने जमकर हंगामा किया शव को हाइवे पर रोड को जाम कर दिया वही सूचना पाकर पहुंचे सदर कोतवाली प्रभारी व सदर डिप्टी एसपी त्रिपुरारी पांडेय ने लोगो को उचित मुवावजा का आश्वासन देकर व ग्रामीणों को शांत कर कर रोड को जाम को समाप्त कराया। वही सदर कोतवाली इंस्पेक्टर ने फोर्ड टाइटेनियम गाड़ी समेत चालक को किया गिरप्तार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय चन्दौली भेज दिया वही गाड़ी चालक की पहचान मो. खजहरुदीनन उर्फ आजाद निवासी बसखारी जिला अम्बेडकर नगर हुई हैं।।
रंधा सिंह चन्दौली