शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई तथा सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया बीती देर रात लखनऊ के कुछ युवक व युवतियां एक कार से नैनीताल जा रहे थे। तिलहर क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर स्थित धनेला गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई।हादसे में लखनऊ निवासी सुखराज,पुनीत कुमार, साक्षी,सुहानी,महिमा,शिप्रा, नेहा व प्रितिका गंभीर रूप से घयाल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर तिलहर के सरकारी अस्पताल पहुंची जहां डाक्टरो ने सुखराज (25)को मृत घोषित कर दिया तथा अन्य घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।बताया जा रहा है कि सभी लोगो किंगस्टार नामक कंपनी में ट्रेनिंग कर रहे है और कार से घूमने जा रहे थे।
-अंकित शर्मा,शाहजहांपुर