बरेली। बुधवार की देर रात थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्राली कंटेनर से जा भिड़ी। हादसे में चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। आपको बता दें कि थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव गोपाल नगरिया अनूप निवासी जगतपाल बुधवार की शाम मिट्टी लेकर भट्टे की तरफ जा रहे थे। इसी बीच दूसरी तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उनके ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में6 जगतपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए भेजा गया। मगर उनकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जगतपाल के परिजनों ने बताया कि जगतपाल की करीब नौ वर्ष पहले शादी हुई थी। उनके दो बच्चे भी है। जिसमें6 बड़ा बच्चा करीब 8 साल है। जबकि छोटा करीब 6 साल है। परिजनों को जब जगतपाल की मौत की सूचना मिली परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव