बरेली। जिले मे सोमवार की रात तेज बारिश के दौरान थाना कैंट क्षेत्र के गांव मोहनपुर मे जर्जर कच्चा मकान ढह गया। हादसे मे एक युवक और दो बच्चे दब गए। घटना के बाद बहां अफरा तफरी मच गई। परिजनों ने आसपास के लोगों की मदद से सभी को किसी तरह बाहर निकाला लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। वही हादसे में बच्चों को मामूली चोट आने पर परिजनों ने पास के ही क्लीनिक मे दवा दिलाकर घर वापस ले आए। हादसे की सूचना पर थाना कैंट पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। जिसके बाद पुलिस वापस लौट गई। आपको बता दें कि थाना कैंट के मोहनपुर गांव निवासी मोहम्मद अख्तर ने बताया कि वह परिवार के साथ रहते है। उनके साथ उनका छोटा अविवाहित भाई मोहम्मद इकरार भी साथ रहता था और मजदूरी करता था। पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। उनका मकान कच्चा था और बारिश के चलते थोड़ा जर्जर हो गया था। सोमवार की रात भाई इकरार और उनके दो बच्चे जर्जर वाले हिस्से मे बैठे थे। तभी रात मे अचानक धमाका हुआ और मलबा गिरने से धूल का गुब्बार उड़ा। जब धूल हटी तो देखा जर्जर हिस्सा गिर गया है और भाई और दोनों बच्चे मलबे मे दब गए है। अख्तर ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने मदद के लिए शोर मचाया तो गांव के लोग दौड़ पड़े। किसी तरह मलबा हटाया तो दोनों बच्चे रोते मिले और उन्हें मामूली चोट आई लेकिन जब भाई को बाहर निकाला तो उसकी सांसे थम चुकी थी। हादसे की सूचना पर थाना कैंट पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव